


बीकानेर। जिले के नोखा में कुछ बदमाशों द्वारा घर पर पत्थर फैंकने व हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीडि़त परिवार ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता की ओर से दर्ज मामले में एक दर्जन नामजद व 20-25 अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी हथियारों से लैस होकर उसके घर आए। आते ही आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए स्त्री लज्जा भंग की तथा उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया। आरोप है कि जाते वक्त आरोपियों ने घर में खड़ी मोटर साइकिल के साथ तोडफ़ोड़ की तथा उसके घर पर पत्थबाजी करते हुए हवाई फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर मोहनराम, मीरा, सुमन, शर्मिला, तनिषा, देवेन्द्र, भागचन्द, राजेन्द्र, राजकुमार, भगवानाराम, राकेश, हंसराज व 20-25 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।