नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश, गाड़ी के टायर पर फायर किया तब पकड़ में आए बदमाश

The miscreants ran away after breaking the blockade, fired on the tires of the car, then the miscreants were caugh
Spread the love

बीकानेर। शहर के नोखा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक स्कॉर्पियों व एक कार जब्त की है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान जांगलू निवासी रामकिशन बिश्नोई व जांगलू निवासी मनीष बिश्नोई के कब्जे से मिली 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व घटना में काम में ली वाहन एक स्कार्पियो व कार ऑल्टो को जब्त की गई। आरोपियों से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक ब्लैक स्कॉर्पियों जिसमें नशीला पदार्थ है। जो बिना नंबरी है। सूचना पर नोखा पुलिस ने दैसलसर के पास नाकाबंदी कर गाड़ी रूकवाना की कोशिश की, तो स्कॉर्पियों चालक ने नाकाबंदी तोडक़र भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने गाड़ी के टायर पर फायर कर गाड़ी को रूकवाया। इसके बाद उसके बाद ऑल्टो भी रूकवाया। इस दौरान जांच में 34 अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.