पुलिस नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश हथियार सहित पुलिस की पकड़ में

The miscreants ran away after breaking the police blockade, with weapons in the hands of the police
Spread the love

बीकानेर। गत दिनों जामसर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागे दो बदमाशों को गंगाशहर पुलिस ने बीती रात धर दबोच लिया है। इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को मुखबीर से सूचना मिली कि आदर्श स्कूल घड़सीसर रोड़ पर दो व्यक्ति खड़े हैं जिनके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिनमें पलाना निवासी गंगाजल जाट व जेगला व हाल पटेल नगर निवासी रामचन्द्र है। जिनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। उज्ज्वल के अनुसार ये दोनों आरोपी किराये की कार सवार होकर बीकानेर आए थे। जहां जामसर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागे थे। जिसके बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इस बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.