


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ में मेगा हाइवे स्थित एक होटल में रात को घुसकर अय्याशी के लिये लड़की की मांग की। कर्मचारियों के मना करने पर युवकों ने उनके साथ जोरदार मारपीट कर डाली। वारदात के अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सामने आये हैं। विडियो में आरोपी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वारदात 29 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने होटल स्टाफ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच रतनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। रतनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित कर्मचारियों की रिपोर्ट पर गुलाम बुधवाली, पवन और इमरान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 29 जनवरी को होटल में शराब के नशे में आए दबंगों ने होटल स्टाफ से लड़कियां बुलाने की मांग की। इस पर होटल में मौजूद विकास ढोली, विक्रम नायक और कृष्ण नायक इसके लिये मना किया। इससे युवक नाराज हो गये। दबंगों ने होटल कर्मचारियों से मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपी होटलकर्मियों के पास रखे 8 हजार रुपये और चांदी की चेन भी तोड़कर ले गए। होटल कर्मचारियों ने बताया कि उनमें से गुलाम बुधवाली कांग्रेस के किसी बड़े नेता का नाम बार बार ले रहा था। उसने धमकी दी कि सबको जान से मार दूंगा। तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। तीनों दबंग नशे की हालत में थे। घटना के बाद होटल स्टाफ भी दहशत है।