कलक्ट्रेट परिसर से पुलिस कांस्टेबल के हाथ से मोबाइल छीन फरार हुए बदमाश

The miscreants snatched the mobile phone from the police constable's hand and escaped from the Collectorate premises.
Spread the love

बीकानेर। कलक्ट्रेट परिसर में एक पुलिस कांस्टेबल के हाथ से ही मोबाइल छीन बाइक पर बदमाश फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के कार्यालय में कांस्टेबल के पद पर तैनात सर्वेश मीना ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ दी है। रिपोर्ट में बताया कि 21 नवम्बर की दोपहर तकरीबन सवा बारह बजे के आसपास पब्लिक के सामने वह मोबाइल पर बात कर रहा था। आरोप है कि बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार होकर पीछे से आए दो बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इन दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। बताया कि मोबाइल तकरीबन 25 हजार रुपये का था तथा उसने अपने मोबाइल के पीछे दो हजार रुपये डाल रखे थे। वे भी ले गए। दूसरी ओर मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास मंगलवार रात एक राहगीर से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने मोबाइल फोन लूट लिया। इस संबंध में पीडि़त ने तुरंत मुक्ता प्रसाद थाने जाकर लिखित रिपोर्ट दी, लेकिन मौजूद स्टाफ ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया। खिखनिया पट्टा निवासी हिम्मत सिंह ने बताया कि वह किसी काम से बीकानेर आया हुआ था। रात करीब 8 बजे रेलवे हॉस्पिटल लालगढ़ के आगे से पैदल जा रहा था। इस दौरान किसी का फोन आने पर जेब से मोबाइल निकालकर बात करने लगा। इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूट लिया। दौड़ कर लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वह रेलवे क्वार्टरों की तरफ बाइक दौड़ा कर ले गए। इसके बाद मुक्ता प्रसाद पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी चाही, तो पुलिस कर्मियों ने ई मित्र पर जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि रात को ई मित्र बंद है फिर भी उन्होंने शिकायत नहीं ली। गौरतलब है कि रोजाना रात को इस मार्ग पर राहगीरों से मोबाइल फोन या पर्स आदि लूटने की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की उदासीनता के चलते लुटेरे बेखौफ वारदातें कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.