


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने देर रात को एक एटीएम को उखाड़ कर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नोखा तहसील के अंबेडकर सक्रिल पर लगा एटीएम देर रात तीन बजे बोलेरों कैम्पर चालक सवार लूटेरों ने एटीएम को उखाड़ कर ले गये।बैक के अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में लाखों रुपये से भरा हुआ था जिसकी गणना की जा रही है। घटना की सूचना मिलता ही पुलिस ने पूरे जिले के नाकेबंदी करवाई और सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस खंगाल रही है। नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद ने बताया कि टीम संदिग्धों को ट्रेस करने में जुट गई है।