


बीकानेर। बीकानेर में लूटपाट व छीनाझपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शाम को अपने घर के आगे टहल रही महिला के गले से बदमाश सोने की चेन छीन फरार हो गये। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वारदात सेक्टर पांच में हुई है। जहां शिक्षक प्रवीण शर्मा के घर के आगे वारदात हुई है। बताया जा रहा है के प्रवीण की पत्नी अपने घर के आगे टहल रही थी। इतने में बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाश ने उनकी सोने की चेन झपट ली और भाग गए।