


बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में अपनी गाड़ी से जा रहे एक युवक को बीच रास्ते में उसको गाड़ी से नीचे उतार बदमाशों ने बर्छी व सरियों से मारपीट की तथा उससे चार लाख 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। दरअसल, मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त मेहरामसर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र गंगाराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि 20 दिसम्बर को वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। बैरासर गांव में बस स्टैण्ड पर आरोपियों ने उसको रोककर गाड़ी से नीचे उतारा। आरोप है कि आरोपियों ने बर्छी व सरियों से उसके साथ मारपीट की तथा उसके कब्जे से 04 लाख व 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सिनियाला गांव निवासी रामचन्द्र पुत्र हंसाराम, लालाराम पुत्र भैंराराम, बीरबल पुत्र खेमाराम, मनोज पुत्र रामलाल, रामस्वरूप उर्फ मनोज पुत्र भैंराराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।