नर्सेजकर्मियों का आदोंलन तेज, सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

The movement of nurses workers intensified, Yagya was done for the wisdom of the government
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को पैंतीसवें दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान राज्य सरकार के आला अधिकारियों एवं प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। प्रांतीय समिति सदस्य धन्नाराम नैन एवम संघर्ष सयोजक श्रवण विश्नोई ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी 135 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगों का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है। जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना है। इससे पहले संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर यूटीबी नसेंज ने लक्ष्मण सिंह राहड़ा की अगवाई घटना लगाया जिसमे हनुमान चौधरी, राजेन्द्र बुरडक, धर्मेन्द्र पटेल, अंकित गोयल, कृष्ण कुमार, सुरेश घायल, भागीरथ सैनी, विनोद कुमार, सुरेश मुण्डेल, रोशन भाकर, विमल कुमार, हनुमान सिंह, विक्रम उपाध्याय, रतनाराम सहित अन्य नर्सेज साथियों ने भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.