


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवती अपने घर से 20 हजार रुपए निकल गई जो अभी तक नहीं लौटी है। इस संबंध में युवती के भाई के द्वारा नोखा पुलिस थाने में नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई फुसाराम कर रहे हैं। परिवादी का आरोप है कि उसकी बहन 30 मार्च को दोपहर तीन बजे लापता हुई थी जो कि आज दिनांक तक घर नहीं आई। उसके बाद पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक बहन को लेकर भगा ले गया। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन घर से 20 हजार रुपए भी लेकर गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।