


बीकानेर। राजस्थान कारागृह विभाग ने तबादले किए है। जारी आदेश के मुताबिक बीकानेर केन्द्रीय कारागृह के नए अधीक्षक आर अनन्तेश्वर होंगे। जबकि बीकानेर जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू को कोटा केन्द्रीय कारागृह लगाया है। जबकि शिवम जोशी को बीकानेर जेल उपाध्यक्ष बनाया है। अधिक जानकारी के देखिए सूची।