


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला कोलायत के सांखला बस्ती का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 17 जून को पाली जिले के फालना गांव निवासी अमृतलाल लुहार पुत्र पुरखाराम उसकी बेटी को बहला फुसला भगा ले गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह कर रहे है।