


बीकानेर। पीबीएम में महिला से मिलने के लिए पहुंचे लोग महिला को विश्वास में लेकर उसकी नौ वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गये, किंतु अब उसे वापस नहीं लौटा रहे है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त मां ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के आधार पर सात नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच कर रही सहायक उप निरीक्षक ग्यारसी लाल ने बताया कि मामला झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले साटिया परिवारों का है। मुक्ता प्रसाद सेक्टर 11 के नजदीक झुग्गी में रहने वाली चमेली पत्नी बिरजाराम साटिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह पीबीएम अस्पताल में थी। घटनाक्रम 03 जुलाई का है। आरोपी उससे उसकी नौ वर्षीय बेटी को साथ ले जाने का कहकर अपने साथ ले गये थे। किंतु उसकी नौ वर्षीय पुत्री को आरोपियों ने उसके पास आज तक वापस नहीं भेजा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी भंवराराम पुत्र अमराराम, नत्थी उर्फ बुछी, लूणाराम, अजीत, नत्थाराम, बेबी व लूणाराम की पत्नी ढोडा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।