थमा शादी-समारोहों का दौर, अब 23 अपै्रल के बाद गूंजेगी शइनाईयां

This year only 55 days of clarinets will echo
Spread the love

बीकानेर। कोरोना के चलते पहले से ही सीमित लोगों के निमंत्रण को लेकर कम हुई शादियों का दौर पूरी तरह से थम चुका है। एक बार फिर मल मास के चलते शादियों का दौर थम गया है। जो कि अब अप्रैल माह में ही सुनवाई पड़ेगा। 15 दिसम्बर से मल मास शुरू हो जाएगा। जो कि 14 जनवरी तक जारी रहेगा। मल मास में वैसे ही विवाह आदि शुभ कार्य नहीं होते। उसके बाद 16 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरू तारा अस्त रहेगा तथा 24 फरवरी से 23 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। ज्योतिषाचार्यों की माने तो मल मास व गुरू व शुक्र तारे के अस्त के दौरान विवाह आदि शुभ कार्य नहीं होंगे। ऐसे में अब 23 अप्रैल के बाद ही शादियों का सीजन शुरू हो पाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply