


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़त ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला गंगाशहर के घड़सीसर क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि सुनील स्वामी ने उससे शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाये व उसकी अश्लील फोटों खींची ली। युवती ने आरोपी से शादी के लिए कहा तब उसने मना दिया। इस पर युवती ने सुनील स्वामी व एक अन्य किशोर नामक युवक के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जंाच राणीदान कर रहे है।