


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक और नवयुवक की मौत हो गई। मृतक श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का रहने वाला था। देर रात नेशनल हाइवे पर बिग्गा रामसरा फांटे पर हुआ। एक पिकअप चालक ने लापरवाही से मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद घायल को तड़पते हुए देखकर राहगीरों ने पुलिस को कॉल किया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक 24 वर्षीय युवक सुनील पुत्र नंदलाल मीणा निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ है।