


बीकानेर। पिछले दिनों भरे बाजार से महिला के गले सोने की चेन तोडक़र भागे बदमाशों को पकडऩे में बीकानेर पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई। दरअसल, चेन स्नैचिंग की घटना को लेकर आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव गंभीर थे। आरोपियों को पकडऩे के लिए स्पेशल टीम बनाई। इस स्पेशल टीम ने चेन स्नैक्चरों को दबोच लिया। टीम में शामिल गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को हनुमानगढ़ जिले के डबली जाटान से गिरफ्तार किया। जो कि इनका गांव है। सूचना पर पुलिस की टीम डबली जाटान पहुंची और दो दिन वहां रहकर सर्च किया। इस दौरान दोनों आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली। जिनको अब नयाशहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस इस स्पेशल टीम में गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह, डीएसटी टीम और कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही।
ये है घटना
बता दें कि पांच दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ निवासी हिजाब फातिमा पुत्री मासूम हुसैन सोनगिरी रोड़ स्थित अपने पीहर आई थी। इस दौरान देर शाम वह अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर खरीददारी करने गई। दाऊजी रोड़ स्थित एक दुकान के आगे वह स्कूटी पर बैठी सामान मिलने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी के बिल्कुल पीछे खड़े नकाबपोश युवक महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो थे। यह युवक काफी देर तक महिला की स्कूटी के पीछे था और मौके का इंतजार करता रहा। जैसे ही मौका मिला महिला के गले से चेन तोडक़र भाग गया। आरोपी का साथी पीछे गली में मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था। जिसके साथ बाइक पर सवार होकर निकल गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू किये।