घायल युवक को घर छोडऩे गए पुलिसकर्मी को परिजनों ने पीटा

The policeman who went to drop the injured youth home was beaten up by his family members.
Spread the love

बीकानेर। रात को सडक़ पर अचेत मिले युवक को घर छोडऩा पुलिस को भारी पड़ गया। दरअसल, गलतफहमी में परिजनों ने युवक को घर छोडऩे आए पुलिस-कर्मियों की पिटाई कर डाली। दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र का है। सदर पुलिस की माने तो 06 सितम्बर की रात को नाइट ड्यूटी पर तैनात जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हवलदार राजवीर सिंह को सूचना मिली कि पेमासर रोड पर मोटर साइकिल से एक युवक गिर गया है। सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां सडक़ पर गिरी मोटर साइकिल के नजदीक एक युवक पड़ा हुआ मिला। नम्बरों के आधार पर पता चला कि युवक कुचीलपुरा का रहने वाला है। इसकी सूचना देने पर परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताई। इस पर पुलिस जब घायल युवक को छोडऩे उसके घर पहुंची तो परिजनों को लगा कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। आरोप है कि इस पर पिता, मां व भाई ने हवलदार राजवीर सिंह व सिपाही अशोक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी है कि गाड़ी पर पत्थर मार क्षतिग्रस्त कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.