






बीकानेर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के अनुसार रविवार सुबह आई कोरोना संक्रमित महिला नोखा दैया गांव की रहने वाली है। पिछले लम्बे समय से पीबीएम अस्पताल में के वार्ड में उपचाराधीन थी। महिला की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कोरोना की जांच करवाई तो वह संक्रमित निकली। जिससे एकबारगी पीबीएम में अफरा तफरी का माहौल हो गया है और महिला को डी वार्ड में शिफ्ट करवाया गया है। डॉ. मीणा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नोखा दैया गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच करवाई जाएगी वहीं महिला से सम्पर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 39 तक पहुंच गया है।