जलदाय मंत्री के गृह जिले में पेयजल किल्लत की समस्या, क्षेत्रवासियों ने जताया रोष

The problem of drinking water shortage in the home district of the water minister, the residents expressed anger
Spread the love

बीकानेर। शहर के छोटा रानीसर बास में पिछले 27 दिनों से चल रही पानी की समस्या को लेकर आज क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग कार्यालय में प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कनिष्ठ अभियंता ने मिलकर क्षेत्र में पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने भी अधिकारियों से क्षेत्र में शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पानी बहुत ही जरूरी है। बीकानेर के जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला होने बावजूद भी शहर में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बीकानेर शहर के जलदाय विभाग के मंत्री होने के बावजूद भी शहर में लोग पानी के लिए कितने मजबूर हो रहे हैं। इस समस्या के चलते शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहली बार अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर आई है। बीकानेर के छोटा रानीसर बास, बड़ी कर्बला के पास निवासियों ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या को जल्द दुरूस्त नहीं किया जो मजबूरन बड़े आंदोलन करने होंगे। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार अनेक बार अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित में ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। जिला कलक्टर के संज्ञान में लाने पर अधिकारियों ने उन्हें गलत तत्वों की जानकारी देकर इतिश्री कर ली। प्रतिनिधिमंडल में गिरिराज बिस्सा, मंजूलता, अजय, सत्यनारायण पुरोहित, सुशीला देवी, जयश्री जोशी, राधा देवी आचार्य आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply