नहीं थम रहा है चोरी का सिलसिला, इस क्षेत्र में चोरों का धावा

The process of theft is not stopping, thieves attack in this area
Spread the love

बीकानेर। दो दिन पहले जयनारायण व्यास कॉलोनी के एक घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए तो रविवार को रानी बाजार स्थित एक घर से सोने-चांदी की संदूक ही उठाकर ले गए। कोटगेट थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार रानी बाजार के पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले शिव गहलोत ने एफआईआर दी है। जिसमें कहा गया है कि उसके ताऊ के घर पर देर रात तीन से चार बजे के बीच चोर घुसे। पलंग के नीचे एक संदूक रखी हुई थी, जिसे चोर उठाकर ले गए। इस संदूक में परिवार के कीमत जेवरात थे। संदूक में महिलाओं की रखड़ी व कान के लौंग के साथ ही कुछ अंगुठियां भी थी। इसके अलावा चांदी की पायल और चांदी के कड़े भी थे। कोटगेट पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.