बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत 10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति और 2 किलो दाल वितरित करें कि योजना के अंतर्गत काफी लोग ई-मित्र केंद्र से और ई-मित्र मोबाइल एप से पंजीकरण करवा चुके है। जिन लोगों ने ई-मित्र केंद्र से पंजीकरण करवाया उनको सत्यापन के तौर पर रसीद दी गई, पर जिन्होंने मोबाइल से पंजीकरण करवाया उनको भी अब कुछ राशन डिपो होल्डर्स शर्त रख रहे है कि आप रसीद लेकर आओगे तभी राशन दिया जाएगा, जबकि सरकार द्वारा भी खबर जारी की गई है कि राशन लेने जाते समय आपको सिर्फ जन आधार, आधार और मोबाइल लेकर जाना है। डिपो होल्डर्स की इस मनमानी के चलते अब मोबाइल से पंजीकरण करने वाले या तो परेशान हो या राशन मिलने की उम्मीद छोड़ दे।
You must be logged in to post a comment.