चार मिनट में दिया लूट की वारदात को अंजाम, कैश व सोना लूटकर फरार हुए बदमाश

Robbery on petrol pump in Bikaner, salesmen tied with rope and looted cash and oil
Spread the love

बीकानेर। गोल्ड लोन शाखा में सोना व कैश लूट की खबर सामने आ रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस लूट को बदमाशों ने महज चार मिनट में पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया। आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिनसे पता चल रहा है कि आरोपियों की संख्या दो थी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने में जुटी है। मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ टाउन के बस स्टैण्ड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा का है। आरोपी 1.47 बजे शाखा में दाखिल हुए तथा महज चार मिनट के बाद 1.51 पर बाहर निकल गए। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने शाखा के चैनल गेट पर बैल बजाई। उसके बाद वाच मैन चैनल गेट खोल उनको अन्दर तक लेकर गया और फिर से ताला जड़ दिया। अन्दर घुसते ही बदमाशों ने पिस्तौल तान जान से मारने की धमकी दी तथा पिस्तौल की नोक पर लॉकर खुलवाया और कैश व सोना अपने साथ लेकर आए बैग में भरकर ले गए। बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल को शाखा के बाहर खड़े एक ट्रक के पास खड़ी की थी। फुटैज बताते है कि उनका एक और साथी था जो कि रैकी कर रहा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply