


बीकानेर। बारिश का मौसम आते ही प्रशासन की ओर से बैठकें कर जर्जर मकानों को चिन्हित करने का कार्य तो किया जाता है। लेकिन इस ओर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। इसके चलते आए दिन जर्जर मकानों की दिवार गिरना, छत गिरना सहित अन्य की ख़बरें आ रही है। शहर में बुधवार को हुई बारिश के बाद एक ओर मकान की छत गिरने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार गोगागेट भैरुजी मंदिर के पास गुरुवार सुबह हजारी गुर्जर के मकान की छत गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। परिवार के सब लोग सुरक्षित हैं। सवाल यह उठता है की आखिर इसको लेकर प्रशासन कब जागेगा। देखें वीडियो