साधूना सीएचसी में दबंगों का बोलबाला, कार्यरत एएनएम आत्महत्या को मजबूर

12th youth gang-raped after kidnapping 12th student studying tuition
Spread the love

बीकानेर। जहां एक ओर देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका को देखते हुए विशेष दर्जा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें नोखा के साधूना गांव के एक शख्स की दबंगाई से परेशान एक एएनएम महिला आत्महत्या को मजबूर हो चुकी है। इस संबंध में महिला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोखा को पत्र के माध्यम अवगत कराया है। नोखा के साधूना गांव उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि साधूना गांव निवासी श्रवणकुमार जो पिछले काफी समय मुझे तंग-परेशान कर रहा है। यह शख्स उप स्वास्थ्य केन्द्र में मनमाने ढंग से आकर बैठ जाता है और मेरे साथ बदतमीजी व अश्लील हरकते करता है। वहीं इसके साथ कुछ साथी भी हमेशा साथ रहते है जो उप स्वास्थ्य केन्द्र में हर कभी आते-जाते रहते है। एएनएम ने बताया कि उन्हें मना करने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र को अपनी अस्पताल बताकर डरा धमकाया जाता है। श्रवणकुमार व उसके साथ कभी पलंग पर सो जाते है तो कभी केन्द्र के सामान से छेड़छाड़ करते है उनकी इन हरकतों से मेेरे साथ उपचार के लिए आने वाले मरीज भी बेहद परेशान है। एएनएम ने अपील है कि शीघ्र ही इस शख्स व इसके साथियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र में आने से पाबन्द किया जाये वरना मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार श्रवणकुमार होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply