


बीकानेर। खाजूवाला कस्बे से घरेलू सामान लाने के लिए एक पिकअप गाड़ी किराए पर लेकर गए तीन बदमाशों ने जामसर थाना क्षेत्र के खारा रीको क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। खाजूवाला के ड्राईवर मनप्रीत सिंह की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर व हाथ पैर रस्सों से बांधने के बाद लोहे की रॉड से हमला कर बदमाश पिकअप गाड़ी को लूट कर भाग छूटे। फिर जैसे ही पिकअप ड्राईवर ने खाजूवाला के परिजनों व पुलिस को सूचना थी।खाजूवाला थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने पिकअप लूट की इतला मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कंट्रोल रूम सहित पुलिस के आलाधिकारियों को अवगत करवाया। लेकिन खाजूवाला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत नाकाबंदी करवाई। फिर खाजूवाला सीआई रामप्रताप वर्मा, जामसर सीआई इंद्र वर्मा की सूचना के एक घंटे बाद श्रीडूंगरगढ़ सीआई अशोक बिश्नोई ने नाकाबंदी कर दो बदमाशों को पिकअप गाड़ी सहित श्रीडूंगरगढ़ में दबोचा। लेकिन एक बदमाश मौका पाकर श्रीडूंगरगढ़ इलाके से भाग गया। परंतु पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी कर व टीमें बनाकर तलाश की जा रही हैं। इस संबंध में पुलिस थाना जामसर में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। जिसमें परिवादी पीडि़त मनप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह जाति रायसिख उम्र 19 वर्ष निवासी चक 1 बीआरडब्ल्यूएम बेंरियावाली पीएस खाजूवाला ने जामसर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया हैं कि वह पिकअप गाड़ी चलाता हैं, जिसे खाजूवाला टैक्सी स्टैंड पर लगाता हैं। लेकिन रविवार को खाजूवाला खाजूवाला स्टैंड पर तीन व्यक्ति आये जिन्होंने कहा कि पिकअप गाड़ी में खारा बीकानेर से घरेलू सामान लाना हैं। फिर पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वह दंतौर रोड पर एक फैक्ट्री में काम करेंगे। लेकिन हमारे द्वारा 14 रुपये किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया। फिर तीनों जनों के साथ खाजूवाला से रवाना होकर बीकानेर के खारा रीको औधोगिक क्षेत्र में पहुंच गए। लेकिन काफी देर इधर-उधर घुमाने के बाद बदमाश एक सूनसान फैक्ट्री के पास ले जाकर पिकअप गाड़ी रुकवाई। इसके बाद लोहे की रॉड से तीनों ने हमला बोल दिया और मिर्ची का पाउडर मेरी आँखों में डालकर हाथ-पैरों को रस्सी से बांध कर पिकअप गाड़ी को लूट ले गए। इसके बाद परिजनों व परिचित कुर्बान पडि़हार सहित पुलिस को सूचना दी। वहीं जामसर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।
दो बदमाशों को दबोचा, एक फरार
खाजूवाला के ड्राईवर की आंखों में मिर्ची डालकर हाथ-पैर बांधकर लोहे की रॉड से हमला कर भागे गए बदमाश सीकर व झुंझुनूं जिले के हैं। पुलिस के अनुसार जगदेव पुत्र चतरसिंह निवासी जेठी तहसील धोद पीएस दादिया जिला सीकर व सोनू जाट पुत्र लालचंद जाट निवासी पचलंगी तहसील उदयपुरवाटी पीएस उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं को बापर्दा गिरफ्तार किया गया हैं और जामसर सीआई इंद्र कुमार वर्मा द्वारा गहनता से पूछताछ शुरू की गई हैं। लेकिन खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ व जामसर पुलिस द्वारा तीसरे बदमाश की तलाश शुरू की गई हैं। लेकिन वह अभी तक फरार हैं और उसके बारे के खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका।