तेज धमाके की आवाज से मची खलबली, घरों से बाहर आए लोग

The sound of loud bang created panic, people came out of the houses
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर और रायसिंहनगर से सटे बॉर्डर एरिया में बुधवार देर शाम तेज धमाके की आवाज से खलखली सी मच गई। इस आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर निकल गए। इस दौरान कुछ लोग खेतों में कामकाज में व्यस्त थे लेकिन आवाज सुन सब कामकाज तक रूक गया। इसी दौरान शाम करीब सात बजे अचानक बॉर्डर एरिया में धमाके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज बॉर्डर एरिया में काफी तेज थी जबकि श्रीकरणपुर और इसके आसपास के इलाकों में भी इसका असर महसूस हुआ। तेज धमाके की इस आवाज के साथ ही इलाके में यह चर्चा का विषय हो गया। लोगों ने एक दूसरे से धमाके के कारणों के बारे में जानने का प्रयास किया लेकिन अधिकृत रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। श्रीकरणपुर पुलिस थाने में भी कई लोगों ने फोन करके इस तरह के धमाकों केबारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। इस बीच धमाके का कारण पाकिस्तान की तरफ सीमा के पार एक प्लेन क्रेश होना बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने रायसिंहनगर के बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान की तरफ आवाज सुनाई देने की पुष्टि की। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी कहने से बचते रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.