सूनी रहीं शहर की सड़कें, पुलिस की सख्ती ने दिखाया असर, फड़ बाजार पहुंची पुलिस फिर क्या हुआ…देखे वीडियो

The streets of the city were listened to, the strictness of the police showed the effect, watch the video
Spread the love

बीकानेर। आम दिनों की अपेक्षा लॉकडाउन का यह शनिवार शहरी इलाके में बिल्कुल शांति भरा रहा। वाहनों का आवागमन नहीं के बराबर रहा। मोर्चे पर डटी पुलिस भी सख्त दिखाई दी। बहुत ही जरूरतमंद लोगों को यहां शहर में घुसने दिया गया। बिना काम के आने वाले सभी वाहन नाकेबंदी से लौटाए गए। पुलिस की ओर से सख्ती दिखाने की एक वजह कल रात आई नई गाईडलाइन। इसके चलते पुलिस बल में अनावश्यक घूमने वाले लोगों को लेकर गुस्सा भी बना हुआ है। दूसरी ओर सभी कार्यालय बंद होने से भी भीड़ कम दिखी। लॉकडाउन वाली छूट नहीं होने से भी बाजारों में सन्नाटा रहा।
वीडियो – महेन्द्र मेहरा

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply