सरकार की सख्ती नहीं आई बालवाहिनी चालकों को रास, सड़कों पर उतरे चालक

The strictness of the government did not come to the liking of the children's drivers, the drivers came on the roads
Spread the love

बीकानेर। परिवहन नियमों की पालना नहीं करने वाले स्कूल टेक्सी चालकों के खिलाफ सख्ती शुरू करने के साथ ही शहर के ऑटो चालक सड़कों पर आ गए हैं। चेतावनी दी गई है कि बेवजह ऑटो चालकों को परेशान किया गया तो आने वाले दिनों में बीकानेर शहर के सभी स्कूल वाहन ठप कर दिए जाएंगे। बीकानेर में हर रोज हजारों की संख्या में बच्चे ऑटो व मिनी बस से ही स्कूल जाते हैं। दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग ने क्षमता से अधिक बच्चों का ट्रांसपोर्ट करने वाले स्कूल बस व ऑटो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए। परिवहन विभाग ने सभी गाडिय़ों पर कार्रवाई की चेतावनी दी तो गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ऑटो चालक प्रदर्शन करने पहुंच गए। भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी के नेतृत्व में स्कूल बस व ऑटो चालकों ने रैली निकाली। बड़ी संख्या में कतारबद्ध होकर ये लोग रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर आरटीओ के पास पहुंच गए। जहां काफी देर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता युद्धिष्ठर सिंह भाटी का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से ये ड्राइवर परेशान है। दरअसल, बड़ी संख्या में लोगों ने टेक्सी लोन पर खरीदी हुई है। जिसकी बैंक ईएमआई सात से आठ हजार रुपए आ रही है। स्कूल बंद होने पर गार्जन एक रुपया भी नहीं देते। कोई प्राइवेट स्कूल भी इन बस व ऑटो संचालकों को रुपए नहीं देता। ऐसे में बड़ी संख्या में ऑटो चालक अब अपनी गाडिय़ां बेचने के कगार पर है। इस बीच बड़ी संख्या में ड्राइवर्स ने ये काम छोड़कर अन्य काम शुरू कर दिए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.