दिनदहाड़े चोर ने बाइक को किया पार

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार दुपहिया वाहन चोरी हो रहे है। चोर इतने बेखौफ हो गए है कि कोर्ट परिसर से दिनदहाड़े बाइक को चोरी कर ले जाते है, जबकि यहां पूरे दिन लोगों की भीड़ रहती है। यही हालात पीबीएम अस्पताल परिसर के है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है, फिर यहां से हर दिन एक-दो बाइक चोरी हो रही है। मंगलवार की रिपोर्ट में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आये है। जिसमें घर के आगे खड़ी, दूसरी कोर्ट की पार्किंग से तथा तीसरी पीबीएम अस्पताल परिसर से बाइक चोरी हुई है। रांका भवन के सामने, किसमीदेसर निवासी हरीराम गहलोत ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने मित्र के घर रानी बाजार पट्टी पेड़ा गया था, तब उसने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 एमएस 7653 को दोस्त के घर के बाहर खड़ा किया। कुछ देर बाद संभाला तो उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, तेलीवाड़ा निवासी विजय नारायण सारस्वत ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि सात जुलाई को सुबह दस बजे वह कोर्ट में ड्यूटी पर आया था। अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 सीएस 8590 कोर्ट के अंडर ग्राउंड में नीचे पेडिय़ों के पास खड़ी की थी। जब शाम पांच बजे छुट्टी होने के बाद नीचे मोटरसाईकिल लेने पहुंचा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, जलालसर निवासी दिलीप कुमार ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 जून को वह नानाजी के इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल आया था। उस दौरान मोटरसाईकिल आरजे 07 एसयू 0623 को आईसीयू के बाहर खड़ी की थी। लेकिन उसके बाद वापस मोटरसाईकिल लेने पहुंचा तो वहां मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.