


बीकानेर। चोरी की घटनाएं यूं तो आम बात है लेकिन कई बार चोरियां होती है जो हैरान कर देती है। ऐसी ही एक घटना बीकानेर में हुई है। यहां चोर एक दुकान से कुछ अन्य चुराने की बजाय उसका शटर चुराकर ले गए। यह कोई देर रात की भी बात नहीं है। दोपहर तीन बजे इस चोरी को अंजाम दिया गया गया है। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि अभी तक इन चोरों के बारे में कोई पता नहीं चला है।
मामला बीकानेर के रानी बाजार स्थित शर्मा कॉलोनी का है। यहां ताज फ्लोर मिल के नाम से आटा चक्की चलाने वाले मोहम्मद हुसैन दोपहर में पास ही अपने घर आराम कर रहे थे। दुकान पर पर्दा लगा था। इस दोरान एक ऑटो में सवार कुछ लोग आए और शटर चोरी कर ले गये