चलती कार का टायर फटा, अनियंत्रित होकर कार पलटी, छ: साल की मासूम की मौत, तीन घायल

The tire of a moving car burst, the car overturned uncontrollably, six-year-old innocent died, three injured
Spread the love

बीकानेर। अबोहर-पंजाब रोड पर रोडवाली के पास अचानक चलती कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक छ: साल की मासूम की मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के सिटी थाना क्षेत्र के रोड़ावाली गांव की है। जानकारी के मुताबिक अबोहर पंजाब रोड पर रोड़ावाली के पास कार का टायर फटने से हादसा हो गया। कार में सवार सभी लोग सादुलशहर निवासी थे और सभी पल्लू माता रानी के दर्शन करके वापस अपने शहर सादुलशहर लौट रहे थे। रोड़ावाली गांव के पास कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 साल की मासूम गरिमा पुत्री विकास कुमार निवासी सादुलशहर की मौत हो गई। अंग्रेज सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोग घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान लोकांत (12) पुत्र विपिन कुमार, रोमा (9) पुत्री विकास कुमार, सीमा देवी (41) पत्नी विकास कुमार निवासी सादुलशहर के रूप में हुई है। विपिन कुमार (43) पुत्र मानमल निवासी सादुलशहर कार को चला रहा था। वहीं जंक्शन थाने के एचएम पुरषोत्तम चौधरी ने बताया कि सडक़ हादसे के बाद 6 साल की मासूम गरिमा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं करने का प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.