हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखे वीडियो

The truck caught fire on the highway, the driver-operator saved his life by jumping, watch the video
Spread the love

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू
बीकानेर। बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दियातरा के निकट मिट्टी से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक व सहचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुड़ा थर्मल प्लांट की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। हाइवे प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि श्रीकोलायत से नोखा के बीरमसर निवासी रूप सिंह व परिचालक शिवकरण व्हाइट क्ले ट्रक में भरकर गुजरात के मोरवी के लिए रवाना हुए थे। सांखला फांटा से थोड़ा आगे दियातरा के नजदीक पहुंचते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने के बाद श्रीकोलायत थाने के हाइवे प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना गुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट को दी। मौके पर प्लांट से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि ट्रक के इंजन में आग लगी थी। जिसने पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.