


मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू
बीकानेर। बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दियातरा के निकट मिट्टी से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक व सहचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुड़ा थर्मल प्लांट की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। हाइवे प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि श्रीकोलायत से नोखा के बीरमसर निवासी रूप सिंह व परिचालक शिवकरण व्हाइट क्ले ट्रक में भरकर गुजरात के मोरवी के लिए रवाना हुए थे। सांखला फांटा से थोड़ा आगे दियातरा के नजदीक पहुंचते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने के बाद श्रीकोलायत थाने के हाइवे प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना गुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट को दी। मौके पर प्लांट से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि ट्रक के इंजन में आग लगी थी। जिसने पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।