


बीकानेर। नगर विकास न्यास प्रशासन ने आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक बिल्डिंग को सीज कर दिया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी की करमीसर रोड स्थित इस बिल्डिंग का पिछले काफी समय से निर्माण चल रहा था। बताया जा रहा है कि अनुमति से ज्यादा मंजिल का निर्माण कराने पर न्यास अधिकारियों ने पूर्व में भी बिल्डिंग मालिक को चेताया था। इसके बावजूद कोई असर नहीं होने पर आज न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार ने मय जाब्ता बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दे दिया। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि बिल्डिंग मालिक ने महज दो मंजिला निर्माण की अनुमति ले रखी थी, लेकिन मौके पर उसने पांच मंजिला निर्माण करवा लिया। ऐसे में नियमानुसार सीज की कार्रवाई की गई है।