


बीकानेर। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से विश्वविख्यात प्राचीन श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में श्रीगढ़ गणेश मंदिर की दीवार ढह गई। हालांकि इससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अलसुबह मंदिर की दीवार ढही। दीवार गिरने से गणेश मंदिर की पिछले हिस्से की दीवार में भी आई है बड़ी-बड़ी दरारें अगर इन दरारों पर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले वक्त में गणेश मंदिर के पीछे की दीवार भी गिर सकती है। ऐसे कई और दीवारें हैं जो लक्ष्मीनाथ पार्क में गिरने की कगार पर है। अगर प्रशासन उसकी ओर ध्यान नहीं देगा तो यह दीवारें भी गिर सकती है।
वीडियो- राजेश छंगाणी