जलदाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार, क्षेत्रवासियों ने किया पीएचडी कार्यालय पर प्रदर्शन, देखे वीडियो

The water minister's outcry for water in the assembly constituency, area residents demonstrated at the PHD office, watch video
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश के जलदाय मंत्री जहां एक ओर प्रदेशभर में जलापूर्ति का दावा कर रहे है वहीं दूसरी ओर उनके स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शहर के वार्ड नं. 1 में जालोजी की बाड़ी क्षेत्र के लोगों ने पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर आज नयाशहर पीएचडी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान बसपा के पवनकुमार ओझा ने बताया कि शहर के वार्ड नं. 1 जालोजी की बाड़ी क्षेत्र में पिछले डेढ माह से पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर पीएचडी अधिकारियों व जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों द्वारा पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने की बात कहकर टालमटोल किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने के बाद इस क्षेत्र में पानी का प्रेशर बिल्कुल कम आ रहा है। वहीं कुछ घरों में पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। ऐसे हालातों क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकर डलवाकर जीवनयापन करना पड़ रहा है। कोरोनाकाल में पहले से मंदी के दौर में 400 रुपये प्रति टैंकर आमजन को परेशानी में डाल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply