


बीकानेर। बीकानेर के उस्तों की बारी क्षेत्र में आज सुबह सीमेंट के 700 बैग से भरे ट्रेलर का अगला पहिया नाले में फंस गया। जिसकी वजह से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट 700 बैग से भरा यह ट्रेलर उदयपुर से बीकानेर पहुंचा था। सीमेंट कोठारी हॉस्पीटल के नजदीक खाली होनी थी। किंतु चालक मार्ग भूल गया और भीड़भाड़ वाले शहर के उस्तों की बारी क्षेत्र में पहुंच गया। जहां पहुंच ट्रेलर चालक को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने सीमेंट के 700 बैग भरे ट्रेलर को वापस घुमाने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रेलर का अगला पहिया नाले में जा धंसा। ट्रेलर का अगला पहिया इस कदर नाले में फंसा कि सडक़ आम पूरी तरह से जाम हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का अगला पहिया सवेरे तकरीबन छह बजे नाले में धंसा था। इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची के्रन ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में फंसे ट्रेलर के पहिए को बाहर निकाला। इस दरम्यान तीन घंटे तक मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। इस वजह से लोगों को इस मार्ग के बंद के चलते लम्बा चक्कर लगाकर गंतव्य स्थान पर जाना पड़ा। इससे इनका समय व ईंधन दोनों ही अतिरिक्त लगा।