


बीकानेर। बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 11 में देररात को बारिश के दौरान पूरा परिवार करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक महिला व दो अन्य लोग भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी राजू राम की पत्नी शारदा बारिश आने पर घर में बंधे तार पर सुख रहे कपड़े उतारने के लिए गई थी। इसी दौरान बंधे तार में करंट आ गया। पत्नी शारदा को बचाने के लिए उसका पति राजूराम और बेटी सुमन व अन्नू भी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गए। शोर – शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद करवाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने सभी को सूरतगढ़ के राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रामू राम पुत्र बुरडाराम (45) व सरजीत पुत्र बुरडाराम (43) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सूरतगढ़ डीएसपी शिवरतन गोदारा, एसडीएम कपिल कुमार यादव, नगर पालिका ईओ विजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे व घायलों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली।