


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाने व गर्भवती हो जाने पर गर्भपात गिरवाने का मामला सामने आया है। इस पर पीडि़ता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाला योगेन्द्र सिंह उसके साथ पढ़ता था। इस दौरान सन् 2018 में आरोपी ने पीडि़ता को पे्रमजाल में फंसाकर संबंध बनाए। पीडि़ता गर्भवती हुई तो दवाईयां खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद पीडि़ता द्वारा विवाह की बात कहने पर उसे मना कर दिया। जिससे उसे मानसिक रूप से क्षति पहुंची। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 312 आईपीसी के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा कर रहे है।