महिला को कोल्डड्रिक्ट में नशीला पदार्थ पिलाकर खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म

Spread the love

 

बीकानेर। महिला को डरा धमकाकर ४ माह खेत में रखने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छत्तरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि १० माह पूर्व छत्तरगढ़ निवासी वीरपाल बावरी उसे सूरतगढ़ से बहला-फुसलाकर लेकर आया था। उसने ४६५ आरडी में कोल्डड्रिंक्स में नशीली दवाई पिलाई और उसके साथ बज्जू के पास किसी खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

उसे डरा-धमकाकर करीब चार माह तक खेत में ही रखा। बाद में बिरधवाल हेड घर ले गया और १० दिन रखकर दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई राजेन्द्र, मां मगना और पिता मूंसीराम ने भी सहयोग किया। बाद में उसके जेवरात छीन लिए और घर से निकाल दिया। एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.