


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में एक मामला सामने आया है कि दो महिलाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अधेड़ को शिकार बनाया है। जिसमें उसे पहले घर बुलाया और मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर दो लाख रुपए की डिमाण्ड की। इस पर पीडि़त ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने, रुपए हड़पने, समाज में बदनाम करने, रेप के झूठे केस में फंसाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर कस्बे का है। गांव 6 सीसी के रहने वाले अधेड़ ने पुलिस को बताया कि उसे उसके परिचित पलविंद्र ने फोन करके गर्ल्स स्कूल के पास अपने घर बुलाया। उसने कुछ जरूरी काम होने की बात कही थी। इस पर वह पलिवंद्र के घर पहुंचा तो दो लडक़े उसे एक घर में ले गए। वहां एक महिला और एक लडक़ी पहले से मौजूद थी। दोनों महिलाओं और लडक़ों ने पहले अधेड़ को पीटा और अश्लील वीडियो बनाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने उसका मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, तीन हजार रुपए छीन लिए। अधेड़ का कहना है कि अब आरोपी रेप का मुकदमा दर्ज करवाने का डर दिखाकर दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।