


बीकानेर। घर वालों की इजाजत के बगैर युवक-युवती ने घर से भागकर एक मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद इस नव विवाहित जोड़े ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां नवविवाहित जोड़े ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के समक्ष उपस्थित होकर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। लड़का व लड़की दोनों बालिग बताए जाते है। युवती ने कहा कि वह लड़के से प्रेम करती है और अपनी मनमर्जी से लड़के के साथ मंदिर में शादी की है। किंतु अब उसको अपने ही परिवार के लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में नवविवाहित युवक व युवती ने सुरक्षा की गुहार एसपी से लगाई है।