सरपंच को उधार दिए 15 हजार दिलवाने की मांग पर युवक चढ़ा टंकी पर

The young man climbed on the tank on the demand of getting 15 thousand loaned to the sarpanch
Spread the love

बीकानेर। सरपंच को उधार दिए हुए 15000 रुपए दिलवाने की मांग को लेकर एक व्यक्ति सोमवार सुबह करीब 8 बजे घड़साना मंडी में बनी वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद दीदार सिंह (36) टेल सिंह को 10.30 बजे टंकी से नीचे उतार लिया गया। एसआई संपत ने बताया कि यह व्यक्ति ग्राम पंचायत 2 जीडी का निवासी दीदार सिंह उर्फ काकू (36) है। जो सरपंच राजेंद्र कुमार से उधार दिए हुए रुपए दिलवाने की मांग कर रहा था। सरपंच राजेन्द्र कुमार को मौके पर बुलाया गया। पंचायत समिति डायरेक्टर तरसेम सिंह व पुलिस प्रशासन के समझाइस के बाद दीदार टंकी से नीचे उतारा। एसआई सम्पत ने बताया कि जब दीदार सिंह (36) से टंकी पर चढऩे का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसने कुछ समय पहले ग्राम पंचायत 2 जीडी के सरपंच राजेंद्र कुमार को 5-5 हजार रुपए करके 15 हजार रुपए उधार दिए थे। मगर सरपंच के द्वारा वह रुपए नहीं लौटाए जा रहे हैं। सरपंच राजेंद्र कुमार ने बताया कि दीदार सिंह पुत्र टेल सिंह नशा करने का आदी है। दीदार सिंह का पीएम आवास योजना में चयन नहीं होने पर वह नाराज था। किसी के बहकावे में आकर वह पानी की टंकी पर चढ़ा है। दीदार ने मुझे रुपए नहीं दिए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.