राह चलते मोबाइल पर बात करना पड़ा युवक को भारी, 120 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत

The young man had to talk on the mobile on the way, heavy, died due to falling in a 120 feet deep well
Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के धानुका कुएं के आज एक 25 वर्षीय युवक को मोाबाइल पर बात करना महंगा पड़ गया। युवक मोबाइल पर बात करते हुए इस कदम मगन हो गया कि उसे खुला पड़ा 120 फीट गहरा कुआं तक नजर नहीं आया और कुंए में गिर गया। इसकी सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। क्षेत्रवासियों व पुलिस ने रस्सी की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। संसाधनों के अभाव में शव को 120 फीट गहरे कुएं से बाहर निकालने में करीब दो घण्टे का वक्त लग गया। मृतक की शिनाख्त वार्ड 52 के ही दिनेश उर्फ मीकू सैनी के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय भरतिया जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया। चूरू कोतवाली के एएसआई शिवकुमार ने बताया कि हादसा सुबह हुआ। मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 25 वर्षीय दिनेश उर्फ मीकू मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। मोबाइल पर बात करते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। हालांकि पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.