


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में एक युवती का नहाते का वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी युवक उसका पड़ौसी है। उसने अपने मकान से सटे उसके बाथरूम में छेद कर रखा है। किसी दिन उसने उसका नहाते समय वीडियो बना लिया। उसने उसे यह वीडियो दिखाया और इसे वायरल नहीं करने की एवज में उससे पचास हजार रुपए, नकदी और गहने की मांग करने लगा। ऐसा नहीं करने पर आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देने लगा। आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने का प्रयास करने लगा और उसे परेशान करने लगा। इस पर पीडिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अरोपी और पीडि़ता के घर की दीवार सटी हुई है। आरोपी ने अपने घर से पीडि़ता के घर के बाथरूम में छेद कर वहां से वीडियो बना लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कही है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। आरोपी के मोबाइल और सोशल मीडिया एकाउंट की भी जांच की जा रही है।