


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर की एक युवती ने अपने साथ काम करने वाले युवक पर ब्लैकमेल करने, मारपीट और घर में घुसने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। युवती कुछ समय पहले युवक के साथ रिलेशनशिप में रही है। दोनों की सगाई भी हुई लेकिन युवती को युवक के बारे में कुछ आपत्तिजनक जानकारियां मिलने के बाद युवती ने सगाई तोड़ दी। इससे युवक नाराज हो गया। वह युवती को उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने युवती को आत्महत्या का प्रयास करते के कुछ वीडियो भी भेजे और पुलिस केस में फंसा देने की धमकी दी। युवती ने बताया कि वह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई बातों में उलझाकर युवक ने युवती को रिलेशनशिप में ले लिया। वह उससे समय-समय पर रुपए उधार लेता। उसके दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग करता। आरोपी ने पीडि़ता से अब तक छह लाख रुपए उधार ले लिए हैं। युवती की सगाई तीस जुलाई को युवक से हुई। पच्चीस नवम्बर को दोनों का विवाह होना था। इसी बीच युवती को युवक के किसी गलत काम में शामिल होने का पता लगा। इस पर उसने सगाई तोड़ दी। पीडि़ता के पिता ने युवक से उधार दिए छह लाख रुपए मांगे तो वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी पीडि़ता को उसके रिलेशनशिप के दौरान के फोटो और वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है। आरोपी ने पीडिता को अपने आत्महत्या का प्रयास करने का वीडियो भेजे व परिवार को बदनाम करने और मुकदमे में गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी।