


बीकानेर। राजस्थान सरकार के मंत्री व विधायक बीडी कल्ला के भतीजे के घर पर चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीड़ी कल्ला के भतीजे नरेंद्र कल्ला के घर पर चोरी हुई है। परिवार के लोग यात्रा पर गए हुए थे पीछे से चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। अभी तक क्या चोरी हुई है यह सामने नहीं आया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र डागा मोहल्ला बिनाणी चौक का है।