


बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा। महिला पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित केसी ज्वैलर्स के ताले तोडकर ज्वैलरी चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार ज्वैलर्स मालिक को घटना की इतला आज सुबह अखबार डालने आए हॉकर से मिली। इसके बाद परिवादी गंगाशहर निवासी अविनाश सोनी ने जेएनवीसी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है। जानकारी के मुताबिक, परिवादी अविनाश सोनी ने बताया कि वो कल शाम को मरुधर कॉलोनी पवनपुरी स्थित दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह करीब साढे छह बजे अखबार डालने वाले हॉकर ने सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर ऊपर है और कांच का दरवाजा टूटा हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरों जाते हुए सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी ले गए।