


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान में चोरी करने व गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जाखासर नया निवासी रामप्रताप जाट ने छोटूराम व 4-5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना 12 अक्टूबर शाम 7.30 कुनपालसर की है। परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने शराब की दुकान में चोरी करने के आशय से कैंपर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने दुकान में नाजायज रूप से प्रवेश कर शराब की बोतलें चोरी की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।