


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर में पिछले दिनों चाइनीज मांझे से कटने युवक की मौत के बाद फिर से ऐसा ही एक और हादसा हो गया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में युवक मांझे की चपेट में आने से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक चौखूंटी ओवरब्रिज पर फिर एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके चार-पांच टांके आए है। यह हादसा सोमवार का है। बताया जाता है कि नाल में रहने वाले बिरजूराम मेघवाल के छोटे बेटे की शादी 28 अप्रैल को रानीबाजार स्थित राजमंदिर भवन में है। ऐसे में उसका बेटा कानूराम शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। वह बीकानेर में भवन की तैयारियों जायजा लेकर वापस बाइक पर गांव लौट रहा था। इसी दौरान चौखंूटी पुल पर वह चाइनीज मांझे की चपेट में आने से संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही उस दौरान पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि उसने हेलमेट पहन रखा था। इसके बावजूद दोनों ओर कट लग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया गया।